पटरी से उतरी मालगाड़ी, यातायात बाधित

छपरा थावे रेलखंड के अमान परिवर्तन के लिए सामान
लेकर मांझा से थावे जा रही एक माल गाड़ी शुक्रवार को शहर के
हरखुआ स्थित रेलवे ढाला के पास पटरी से उतर गयी। जिससे रेलवे
ढाला जाम हो गया। समाचार लिखे जाने तक माल गाड़ी वहीं
खड़ी थी।
बताया जाता है कि शुक्रवार को छपरा थावे रेलखंड के अमान
परिवर्तन कार्य के लिए एक माल गाड़ी मांझा से पैनल लादकर
थावे के लिए जा रही थी। इसी बीच शहर के हरखुआ रेलवे ढाला के
पास गाड़ी पटरी से उतर गयी। जिससे इस सड़क पर यातायात
बाधित हो गया है। यातायात बाधित हो जाने से हरखुआ चीनी
मिल गन्ना लदा कर ले ला रहे ट्रक व ट्रैक्टरों की कतारें लग गयी
है। इस पथ पर यातायात ठप हो जाने से लोगों को भी काफी
परेशानी का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक
मालगाड़ी रेलवे ढाला के पास ही खड़ी थी। रेल विभाग के कर्मी
माल गाड़ी का पटरी पर लाने के प्रयास में लगे हुए थे।

Ads:






Ads Enquiry