परेशान है लोग, बैंक कर्मी भी बहा रहे पसीना

प्रखंड के विभिन्न बैंकों में कर्मचारियों की कमी यहां आने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है। कर्मी के कमी से राशि जमा करना या निकासी करना, लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है तो भारी भीड़ के बीच कर्मी भी पसीना बहा रहे हैं। लोग बताते हैं कि यहां के बैंकों में पैसा जमा करना या निकासी करना परेशानी का कारण बन गया है। घंटों बैंक में खड़े रहने के बाद भी काम हो पाएगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। वे कहते हैं कि कर्मियों की कमी के बीच आये दिन लिंक फेल हो जाना भी एक बड़ी समस्या बन गयी है। वहीं हर बैंक में कर्मियों की भारी कमी खुद कर्मचारियों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है। बैंक कर्मी बताते हैं कि सरकार की सारी योजनाओं का भुगतान बैंक के माध्यम से ही हो रहा है। सरकारी या गैर सरकार कर्मियों का वेतन, पेंशन, इंदिरा आवास, मातृत्व योजना का लाभ, पारिवारिक लाभ सहित गन्ने का भुगतान सहित दर्जनों कार्य बैंकों के माध्यम से ही किया जा रहा है। वे कहते हैं कि काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। लेकिन कर्मचारियों की संख्या पहले से भी कम होती चली गयी।

Ads:






Ads Enquiry