निर्माणाधीन छपरा-थावे रेलखंड पर छवहीं गांव के समीप रेलवे हाल्ट बनाये जाने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस के नेताओं ने ग्रामीणों के साथ धरना दिया। धरना की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र भी सौंपा गया।
धरना पर बैठे कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों ने का कि तत्कालीन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के निर्देश पर छवहीं में रेलवे हाल्ट बनाने को मंजूरी दी थी। उनके कार्यकाल में जमीन की मापी भी हुई। लेकिन स्थान चिन्हित किये जाने के बाद आगे के कार्य को रोक दिया गया। धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि गोपालगंज रेलवे स्टेशन के निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। बावजूद इसके इस पर रोक अबतक नहीं लगाया जा सका है। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रेम नाथ राय शर्मा ने एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन थावे मार्ग से किये जाने की भी मांग की। धरना की समाप्ति के बाद मांग पत्र राष्ट्रपति को फैक्स के माध्यम से भेजा गया। धरना पर बैठने वालों में ताहिर हुसैन, जेड ए भुट्टो, ओमप्रकाश यादव, संजय सिंह, अनवर अली, मनोज तिवारी, जावेद एकराम, बच्चा सिंह बचनेश, धन्नू राजा, फिरोज अख्तर आदि शामिल थे।