ट्वेंटी- 20 में बुचेया की टीम विजयी

प्रखंड के बीएसएनएल टावर के समीप खेल मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। जिसमें बुचेया की टीम ने हरपुर को हराकर मैच जीत लिया। इससे पूर्व बुचेया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 106 रन बनाते हुए विरोधी टीम को 107 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी हरपुर की टीम ने 13 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस तरह बुचेया की टीम ने हरपुर को 21 रनों से हरा कर मैच जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सुलेमान अंसारी तथा मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार तबरेज अंसारी को दिया गया। मौके पर यश कुमार, अमित, नीतीश, दीपक, टीपू, पुनीत, पप्पू, विकास, प्रकाश कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Ads:






Ads Enquiry