कर्पूरी ठाकुर के सपनों का पूरा करेगी भाजपा

भाजपा कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करेगी। समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए पार्टी प्रत्यत्‍‌नशील है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार शनिवार को किसान भवन में कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह पखवारा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी ने एक अति पिछड़े परिवार से आने वाले व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बना कर्पूरी जी के सपनों को पूरा करने का कार्य किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से पिछड़ा, अति पिछड़ा व महादलित वर्ग के लोगों को जोड़ें। इसके पूर्व भाजपा अति पिछड़ा मंच के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने आगामी 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की अपील आम लोगों से की। इस कार्यक्रम में सांसद जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय, पूर्व विधायक रामप्रवेश राय, इन्द्रदेव मांझी, जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, राजेश सहनी, दीपक कुमार दीपू, अनूप कुमार श्रीवास्तव, बिजली सहनी, रामबाबू चौहान, आनंद बरनवाल, अरुण भारती, प्रमोद गुप्ता सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry