योजनाओं के चयन को वार्ड सभा आयोजित

प्रखंड स्थित कररिया उर्फ बहरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में योजनाओं के चयन के लिए रविवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा के दौरान विकास कार्य के लिए बीस सामूहिक एवं पचास अन्य योजनाओं सहित कुल 70 योजनाओं का चयन किया गया। वार्ड सभा में मुखिया घनश्याम राम, रोजगार सेवक चंदन प्रकाश, इंद्रजीत राम, पुष्पा, नेहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry