गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना के सासामूसा बाजार पर रविवार की
शाम करीब 5:30 बजे सुजीत शर्मा को कुछ अज्ञात अपराधियो
ने गोली मार दी।
घटना के बारे में बताया जा रहा है की पेशे से गाडी
मिस्त्री सुजीत शर्मा निवासी पाण्डेय टोला
खजुरी करीब शाम 5:30 बजे अपनी दूकान जो
की सासामूसा में त्यागी आश्रम के पास है जिसमे वो काम कर
रहा था की तभी अचानक बाइक सवार 2 अज्ञात
अपराधी वहाँ पहुंचे और सुजीत पर फायरिंग करने लगे जिसके
फलस्वरूप गोली उसके पीठ में जा कर लग गई। जिससे
सुजीत बुरी तरीके से घायल हो गया। मौके पर मौजूद
लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी कुचायकोट थाना में दी
और उसे इलाज़ हेतु गोपालगंज सदर हॉस्पिटल ले कर पहुँचे जहाँ सदर हॉस्पिटल
के डॉक्टरों द्वारा सुजीत शर्मा के पीठ में लगी
गोली को सफलतापूर्वक निकाल दिया। सुजीत शर्मा खतरे से
बाहर है और अभी डॉक्टरों ने उन्हें अपने निगरानी में सदर
हॉस्पिटल में ही भर्ती कर रखा है।
यहाँ आप को बता दे की घायल सुजीत शर्मा माले नेता योगिन्दर
शर्मा का भाई है।