बगैर कारण के कुचायकोट में तैनात महिला पर्यवेक्षिकाओं का क्षेत्र परिवर्तन किये जाने के मामले में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कुचायकोट प्रखंड की सीडीपीओ से जवाब तलब करते हुए तत्काल प्रभाव से महिला पर्यवेक्षिकाओं के तबादले पर रोक लगा दिया है।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने बताया कि किसी भी एलएस के तबादले का कोई कारण बताए बगैर उन्हें एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में बदल दिया गया। इसे मनमानी का ममल मानते हुए कुचायकोट की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह के दौरान 11 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जांच के दौरान केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी। अलावा इसके दो केन्द्र जांच के समय बंद पाए गये। इस संबंध में संबंधित केन्द्रों के पोषाहार में कटौती का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अलावा इसके एक दिन की राशि की कटौती का भी निर्देश जारी किया गया है।