बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.50 लाख की ठगी

स्टेट बैंक में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर नगर थाना के भितभेरवां गांव के एक विकलांग व्यक्ति से साढ़े छह लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। ठगी के शिकार विकलांग के बयान पर मामले की नगर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

दर्ज प्राथमिकी में भितभेरवां गांव के सुनील कुमार नामक विकलांग व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उन्हीं के गांव के अमजद हुसैन तथा अफजल सुलेमानी सहित तीन लोगों ने उसकी नौकरी स्टेट बैंक में चपरासी के पद पर लगाने की बात कहकर इस कार्य के लिए उससे साढ़े छह लाख रुपया प्राप्त किया। पैसा लेने के बाद दोनों उसे महीनों दौड़ाते रहे तथा अंत में उसे बैंक का एक नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र लेकर जब वह पटना के नागेश्वर कालोनी स्थित स्टेट बैंक की शाखा में योगदान करने पहुंचा तो वहां पता चला कि नियुक्ति पत्र ही जाली है। घर लौटने के बाद जब उसने तीनों लोगों से पैसा वापस करने को कहा तो उन्होंने पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।

Ads:






Ads Enquiry