थाना क्षेत्र के कोइनी मोड़ के समीप एनएच 28 किनारे स्थित बंद पड़े पीसीएल कंपनी के परिसर से सामान चुरा रहे एक युवक को शुक्रवार को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए युवक की निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है। बताया जाता है कि कोइनी मोड़ के समीप पीसीएल कंपनी का प्लांट है। यह काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है। लेकिन कंपनी के परिसर में जेसीबी, डंफर, ट्रक सहित अन्य मशीनें और सामान पड़े हुए हैं। बताया जाता है कि मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को गुप्त सूचना मिली कि पिछले एक महीने से पीसीएल कंपनी में रखे गए सामानों की चोरी की जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस चोरों के टोह में लग गयी। इसी बीच शुक्रवार को थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ युवक कंपनी के प्लांट में घुस कर चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ वहां छापामारी कर एक युवक को चोरी करते हुए सामान सहित रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसके तीन अन्य साथी पुलिस को पहुंचा देख वहां से फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक कोइनी बलुआ टोला गांव निवासी शंभू राम का पुत्र बिरजू राम है। इसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करे के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।