वेतन के लिए आंदोलन करेंगे चौकीदार

पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान मांझा थाना में तैनात चौकीदार तथा दफादारों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को थाना परिसर के समीप बैठक कर चौकीदारों तथा दफादारों ने यह निर्णय लिया। बैठक में चौकीदारों तथा दफादारों ने कहा कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय द्वारा बिल नहीं बनाये जाने से उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Ads:






Ads Enquiry