शहर के मिंज स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को बेतिया तथा देवरिया की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बेतिया को हराकर देवरिया की टीम ने मैच जीत लिया। इस हार के साथ बेतिया की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को टास जीत कर बेतिया की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवरिया की टीम निर्धारित 25 ओवर में 132 रन बनाकर आल आउट हो गयी। देवरिया की तरफ से अन्नू तथा धीरज ने सर्वाधिक तीस तथा बीस रन बनाये। इसके जवाब में उतरी बेतिया की टीम मात्र 89 रन ही बना सकी। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब राहूल सिंह को दिया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आज शनिवार को दुबई इलेवन तथा देवरिया के बीच मैच खेला जाएगा। इस मौके पर एसआई धमेंद्र कुमार, राजू कुमार, राजीव मिश्रा, एसपी नरोत्तम, स्कोरर नीरज शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।