थाना क्षेत्र के मगहां गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने इसी गांव के आनंद कुमार सिंह को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर उनके पास मौजूद पंद्रह सौ रुपया तथा मोबाइल फोन छीन लिया। इस घटना को लेकर मारपीट में घायल आनंद कुमार सिंह के आवेदन पर उनके ही गांव के तिलक चौहान, अमिताभ चौहान सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।