कथित विवादित बयान देने के मामले में गिरफ्तार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी को रिहा करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कटेया नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान अपनी मांग के समर्थन में कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी भी करते रहे। शुक्रवार को कटेया नगर के रेफरल अस्पताल के समीप से निकला यह जुलूस वैष्णव मठ होते हुए नगर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। इससे पूर्व अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू समाज की आस्था से जुड़े मामलों पर लगातार चोट किया जाता है। लेकिन ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकारें कुछ नहीं करती। वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी पर गलत आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने सरकार से कमलेश तिवारी को रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर धीरज मिश्र, मुकुल दुबे, दीपू शुक्ला, पंकज मिश्र, अंकित दुबे, मुकेश पाण्डेय, आंसू मिश्रा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।