विजयीपुर प्रखंड के कर्मचार गांव निवासी रविशंकर शुक्ला तथा उनकी पत्नी नेहा शुक्ला को झारखंड में अलग अलग जिले में जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है। रवि शुक्ला के लातेहार जिला तथा इनकी पत्नी नेहा शुक्ला के गढ़वा जिला का जिलाधिकारी बनने पर विजयीपुर के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है। इनके डीएम बनने पर प्रखंड प्रमुख निरूपमा सिंह, उप प्रमुख अरूण तिवारी, जयप्रकश शुक्ला आदि ने इन्हें बधाई दी है।