प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। धरना के बाद प्रशासन को मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें पंचायत स्तरीय चुनाव को दल के आधार पर कराने, राशन किरासन में हो रहे कालाबाजारी पर रोक लगाने, रामपुर-माधो के कटाव पीड़ित लोगो को अविलंब मुआवजा देने, हथुआ राज की जमीन पर बसे लोगों को पट्टा देना आदि मांगे शामिल रही। धरना देने वालों में रीना शर्मा, योगेंद्र शर्मा, यादव लाल, राजेश राम, मनीष कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।