महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झंझवा पावर सब स्टेशन के समीप एनएच 28 पर शनिवार की शाम एक टैंकर की चपेट में आने से सिधवलिया चीनी मिल में तैनात एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मिल कर्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी सुरेश तिवारी सिधवलिया शुगर मिल में कार्य करते है। शनिवार को वे मिल में कार्य करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी झंझवा पावर सब स्टेशन के समीप एनएच को पार करते समय मुजफ्फरपुर से आ रही एक टैंकर की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार टैंकर चालक मुजफ्फरपुर निवासी शंकर कुमार बताया जाता है।