जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में दो महिला सहित छह लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर थाना के बंजारी चौक स्थित स्पेयर पार्टस दुकान पर पहुंचे कुछ लोगों ने बकाया मांगने पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ चौचक्का गांव के निवासी तथा दुकान मालिक संजीत कुमार शर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में दुकान मालिक ने मांझा थाना के मधुसरेया गांव के शैलेन्द्र कुमार पर मारपीट के बद साढ़े चार हजार रुपये नकदी छीन लेने का आरोप लगाया है। उधर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से विश्वनाथ महतो, शक्तिमान महतो तथा मिनता कुमारी एवं दूसरे पक्ष से सत्येन्द्र मांझी व उनकी पत्नी घायल हो गयी। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।