अस्थी विसर्जित कर लौट रहे राजस्व कर्मी पर हमला

अस्थी कलश विसर्जन कर घर लौट रहे राजस्व कर्मचारी कुमार राय पर कुछ लोगों ने मीरगंज नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने सोमवार की देर शाम जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल राजस्व कर्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि राजस्व कर्मी कुमार राय अपने बड़े भाई स्वर्गीय हरेकृष्ण राय की अस्थी कलश वाराणसी में गंगा नदी में विसर्जित कर अपने घर लौट रहे थे। तभी मीरगंज नगर के पीएनबी बैंक के सामने कुछ लोग उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उनकी चैन तथा 25 हजार रुपये भी लूट लिये गए। घायल कर्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर कृष्णा कुमार केसरी, प्रभुजी प्रसाद, जगदीश प्रसाद केसरी तथा बलरामजी प्रसाद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry