बीज नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने कृषि विकास भवन पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि मंगलवार को किसान कृषि विकास भवन पर बीज लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद एसएमएस ने किसानों को बीज देने से यह कह कर इंकार कर दिया कि बीज का वितरण पहले की किया जा चुका है। जिससे आक्रोशित किसान विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करे हुए प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे सीओ इंदू भूषण श्रीवास्तव ने बीज वितरण कराने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में मनी भूषण तिवारी, रामदत्त राय, सुनिल तिवारी, राकेश सिंह, रामदेव राय सहित काफी संख्या में किसान शामिल रहे।