सरकारी नाला निर्माण के दौरान संवेदक से रंगदारी मांगे जाने तथा विरोध करने पर संवेदक तथा उनके रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने की घटना में नामजद बरौली बाजार के सुनील साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरौली बाजार में इसी थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव के शिवनारायण साह नामक संवेदक सरकारी नाला का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी बीच गत 13 नवम्बर को उनसे कुछ लोगों ने रंगदारी की मांग की। रंगदारी में पैसा देने से इंकार करने पर सूरज साह सहित तीन लोगों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में शिवनारायण साह तथा उनके रिश्तेदार शंभू प्रसाद घायल हो गये। घटना को लेकर कांड अंकित किये जाने के समय से ही पुलिस को आरोपी सूरज साह की तलाश थी। कांड में नामजद एक अन्य आरोपी की पुलिस को अब भी तलाश है।