दुकान में घुसे युवक को पीट कर पुलिस को सौंपा

थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार स्थित आर्या ज्वेलर्स नामक दुकान में गुरुवार को चोरी की नियत से घुसे दो युवकों को लोगों ने पीट कर पुलिस को सौंप दिया। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के निवासी बताये जाते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार स्थित आर्या ज्वेलर्स में गुरुवार को दो युवक खरीदारी के बहाने दुकान पर पहुंचे। लेकिन दुकानदार मुन्ना सोनी ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दिया। वहां पहुंचे लोगों ने जब दोनों को पकड़ कर पूछताछ किया तो इस बात का खुलासा हुआ कि वे चोरी की नियत से दुकान में घुसे थे। इसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मारपीट में घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के निवासी मोहम्मद अली तथा अख्तर हुसैन बताये जाते हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry