सेंट्रल बैंक का लिंक फेल

सेंट्रल बैंक उचकागांव शाखा का पिछले दो दिन से लिंग बाधित होने से खाता धारियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। लोगों का कहना है कि इस समय लगन का मौसम चल रहा है। लेकिन बैंक का दो दिन से लिंग फेल रहने के कारण रुपये की निकासी नहीं हो पा रही है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक सुमित किशोर ने बताया कि बैंक भवन की छत पर बंदरों के उत्पात के कारण लिंक के लिए लगाये गये एंटिना में दिक्कत आ गयी है। जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry