जांच को पहुंचे जेई का ग्रामीणों ने किया घेराव

प्रखंड के साखे राम दास इंटर कालेज के निमार्णाधीन भवन की सीढ़ी टूटकर गिरने पर ग्रामीणों के हंगामे के बाद गुरुवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी के सहायक इंजीनियर मामले की जांच को पहुंचे। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण जेई का घेराव कर भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाने लगे। मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, संतोष यादव, दिनेश यादव, जलंधर मांझी, अमरजीत आदि का कहना था कि भवन रौनक कंस्ट्रक्शन कंपनी को बनाने के लिये मिला था। लेकिन इसने पेटी कांटेक्टर को काम सौंप दिया। उनका आरोप था कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गा है। जिसके कारण निर्माण के साथ ही भवन टूटकर गिरने लगी है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। हालांकि इसी बीच रौनक कंपनी के जेई नफीस अहमद ने कहा कि मुझे दो दिन बाद प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को कंपनी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि यह मामला जिले स्तर का नहीं है। भवन टूट कर गिरने को लेकर ग्रामीण आधारभूत संरचना शिक्षा विभाग पटना से शिकायत करें, तभी कार्रवाई संभव है।

Ads:






Ads Enquiry