जनता दरबार में हुई 160 आवेदनों पर सुनवाई

गुरुवार को एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आए 160 मामलों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उन्होंने तमाम आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

जनता दरबार में पहुंची नगर थाना क्षेत्र के मुकुन्दिया गांव की सकीबा खातून ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसडीला के तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक के चयन में अनियमितता की शिकायत की। एडीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की त्वरित जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रतापपुर में तैनात प्रखंड शिक्षिका खुशबुन नेशा ने पंचायत के पंचायत सचिव पर सक्षम प्राधिकार के निर्देश के बाद भी बकाये वेतन मद की राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। इस मामले में डीपीओ स्थापना को आवश्यक कार्रवाई को कहा गया। सरली देवी ने कटेया अंचल की भू-दान की जमीन पर अवैध तरीके स अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराया। उच्च विद्यालय सलेमपुर की छात्रा सायरा खातून ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराया। कुचायकोट के हरिशंकर प्रसाद तथा अन्य ग्रामीणों ने सरकार नाला को तोड़कर मिट्टी भर देने की शिकायत दर्ज करायी। इस मामले की जांच का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव की माया देवी ने वन पोषकों को मनरेगा के तहत मानदेय का भुगतान नहीं करने की शिकायत दी। जनता दरबार में इसके अलावा भूमि विवाद के भी कई मामले आए। जनता दरबार में कई पदाधिकारी मौजूद थे।

विदेश में फंसे युवक को बुलाने की गुहार

जनता दरबार में पहुंचे हथुआ थाना के रेपुरा गांव के बानदेव राम ने अपने पुत्र को सऊदी अरब से स्वदेश बुलाने की गुहार लगायी। उन्होंने कहना था कि उनका पुत्र मनोज कुमार राम विदेश में नौकरी के लिए गया था। जहां वह फंस गया है। एडीएम ने सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Ads:






Ads Enquiry