थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां-श्रीपुर पथ पर गणेश डुमर गांव के समीप बुधवार की देर शाम एक मोबाइल दुकानदार को रोक कर बाइक सवार अपराधियों ने उनके पास मौजूद 2.10 लाख रुपया लूट लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि दुबवलिया गांव निवासी विजय कुमार की मिश्र बतरहां बाजार में मोबाइल की दुकान है। बुधवार की देर शाम दुकानदार विजय कुमार अपनी दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। तभी डुमर गांव के समीप एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधियों ने इन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर उनके पास मौजूद 2.10 लाख रुपया तथा इनकी मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी के साथ मारपीट भी किया। इस घटना को लेकर व्यवसायी विजय कुमार ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।