दलालों पर होगी कार्रवाई

रजिस्ट्री कार्यालय में सक्रिय दलालों पर विभाग ने कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है। पिछले कुछ समय से रजिस्ट्री कार्यालय में अवैध कातिबों की भरमार हो गयी है। ये अवैध कातिब अपने दलालों के माध्यम से रजिस्ट्री कराने आने वालों से कागजात तैयार करने के लिए दबाव बनाते हैं। इसके लिए ये मनमाना कीमत भी वसूलते हैं। इसी बीच इस मुद्दों को प्रमुखता से दैनिक जागरण में उठाने के बाद विभागीय पदाधिकारी ने दलालों पर नजर रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अवैध कातिबों पर भी कार्रवाई करने की कवायद शुरू हो गयी है।

Ads:






Ads Enquiry