बुधवार को हुई बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी भरत सिंह की हत्या की गुत्थी और उलझ गयी है। मृत व्यवसायी के पुत्र रिंकू कुमार सिंह ने अपने पिता की हत्या को लेकर थाने में अपने दुकान के ठीक सामने स्थित बिल्डिंग मेटरियल दुकान के मालिक मंजीत कुमार सिंह पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में भरत सिंह की हत्या का आरोप पड़ोसी दुकानदार पर लगायी है। कांड अंकित करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।
सिधवलिया थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रिंकू कुमार सिंह ने घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके पिता भरत सिंह की दुकान में हुई हत्या के बाद घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने उनके काउंटर से 62 हजार रुपया भी निकाल दिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना के समय वे दुकान पर मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे दुकान पर पहुंचे तो उनके पिता मृत पड़े थे तथा काउंटर से नकदी गायब था। उन्होंने आरोप लगाया है कि करीब एक-डेढ़ माह पूर्व ही उन्होंने एनएच के किनारे अपनी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान खोली थी। दुकान के ठीक सामने महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मंजीत कुमार सिंह की भी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। उनका दुकान खुलने के बाद मंजीत कुमार सिंह की दुकान की बिक्री पर भी असर पड़ा था। रिंकू कुमार सिंह के बयान पर कांड अंकित करने के बाद पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई के बारे में तत्काल कुछ भी बताने से इन्कार किया है।