गलत प्राथमिकी दर्ज कराने में फंसे डाक्टर देवकांत

बरौली स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर देवकांत रंगदारी मांगे जाने की गलत प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में फंस गये हैं। पुलिस ने रंगदारी का आरोप गलत पाने के बाद उल्टे चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। बरौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में चिकित्सक पर मिथ्या सूचना देने, फंसाने के लिए मिथ्या साक्ष्य गढ़ने, पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास करने तथा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत छह दिसम्बर को बरौली के चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर देवकांत ने मोबाइल पर फोन कर दस लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा पैसा देने से इंकार करने पर उनके बच्चे के अपहरण के आरोप में बरौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। कांड अंकित करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकित्सक ने कथित रूप से फोन करने वाले को सिवान जिले के हिरासत में ले लिया। पकड़े गये युवक ने खुद को बेकसूर बताया। इसके बाद पुलिस ने चिकित्सक देवकांत तथा आरोपी के मोबाइल फोन का काल डिटेल प्राप्त किया। काल डिटेल से जो मामला सामने आया उसके अनुसार खुद चिकित्सक ने ही दो बार फोन कर आटो चालक को धमकी दी थी। पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को मुक्त कर दिया। एसपी का निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने चिकित्सक से इस मामले में पूछताछ की। पूरा मामला स्पष्ट हो जाने पर पुलिस ने खुद बरौली के चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर देवकांत पर आपराधिक मामला दर्ज कराया। बरौली पुलिस ने बताया कि कांड अंकित करने के बाद जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry