नगर थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कलेक्ट्रेट में किसी कार्य से पहुंचे थावे थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के महमूद आलम की बाइक चोरी कर ली गयी। बताया जाता है कि महमूद आलम कलेक्ट्रेट गेट पर बाइक खड़ी कर परिवहन कार्यालय में गये थे। इसी बीच चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली उधर शहर के श्रीराम नगर मोहल्ले में मकान बनाने के कार्य में लगे राज मिस्त्री की बाइक चोरी कर ली गयी। घटना को लेकर बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के निवासी तथा राज मिस्त्री रामजनम भगत ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।