ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। आलम यह है कि पुलिस चोरी की वारदातों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल रही है। ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोग सहमे नजर आ रहे हैं। हद तो यह कि पिछले एक माह में हुई लूट की लगातार तीन घटनाओं के कारण आम लोग दहशत में हैं।
पुलिस के आंकड़ों को मानें तो पिछले तीस दिनों में पूरे जिले में चोरी की 14 व वाहन चोरी की 16 घटनाएं हुई हैं। अलावा इसके लूट व की घटनाओं के कारण लोग बुरी तरह से भयभीत हैं। पुलिस इन कांडों में संलिप्त लोगों की धर पकड़ कर पाने में लगातार फ्लाप साबित हो रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अपने स्तर से इस तरह की वारदातों पर रोकथाम के लिए प्रयास तो कर रही है, लेकिन बढ़ती चोरी की घटनाओं के आगे पुलिस के प्रयास निरर्थक साबित हो रहे हैं। ऐसे में हर दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
दुकानों में चोरी की कई घटनाएं
पिछले एक माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो चोरों ने कई दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस इन वारदातों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
ठंड में बढ़ जारी है घटनाएं
पुलिस विभाग के आंकड़े बताते हैं कि लाख प्रयास के बाद भी प्रति वर्ष ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस साल भी पिछले वर्ष की तरह की गृहभेदन व डकैती की घटनाएं होने लगी हैं। हालत यह कि चौक-चौराहों पर खड़े वाहन भी अब सुरक्षित नजर नहीं आते।