भोरे में दीपावली तथा छठ पर्व के पूर्व नियोजित शिक्षकों को नये वेतनमान का भुगतान मिल जाएगा। इसको लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है। विभागीय सख्ती के बाद भोरे बीआरसी केंद्र पर वेतन निर्धारण के बाद विपत्रों को सूचीबद्ध कर उन्हें जिले में भेजने की तैयारी शुरु हो गयी है। बीइओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक दो दिन के अंदर तैयार सूची को जिला कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि पर्व के पूर्व शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए प्रखंड के सभी विद्यालय तथा नियोजन समितियों से भी सैलरी डिटेल्स व उपस्थिति विवरणी को शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया। मालूम हो कि डीपीओ संजय कुमार ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में बैठक कर जिले के सभी बीइओ को वेतनमान से संबंधित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद प्रखंड स्तर पर आयी सक्रियता के बाद शिक्षकों में दीपावली पर्व से पूर्व उनके नये वेतनमान के भुगतान हो जाने की उम्मीद बढ़ गयी है। शिक्षक विभागीय निर्देश के आलोक में नये वेतनमान को दशहरा व मोहर्रम के पूर्व ही भुगतान प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे थे। पर चुनाव के कारण भुगतान का कार्य संभव नहंी हो सका था। लेकिन अब दीपावाली व छठ पर्व को देखते हुए विभाग ने नया वेतनमान के भुगतान को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।