जेल भेजा गया चोरी का आरोपी

कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में एक दुकान से पैसा चुराकर भागने के क्रम में गिरफ्तार किये गये गुरियांव माफी टोला मठिया गांव के शकूर अंसारी को पुलिस ने गुरुवार की शाम जेल भेज दिया। बुधवार को लोगों ने चोरी के आरोप में उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने उसके कब्जे से पंद्रह सौ रुपये नकद बरामद किया है।

Ads:






Ads Enquiry