पंचदेवरी के मझवलिया गांव के समीप सोमवार की शाम दो बाइक की टक्कर में सिवान जिले के एक शिक्षक घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सिवान निवासी शिक्षक रोशन राम एक रिश्तेदारी में बाइक से पंचदेवरी जा रहे थे। तभी मझवलिया गांव के समीप बाइक चलाना सीख रहे एक युवक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।