चेहल्लुम को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा प्रबंध कड़े रहेंगे। पर्व को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर 175 स्थानों पर दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। अलावा इसके एक हजार से अधिक जवानों को भी निर्धारित किये गये स्थान पर तैनात किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर पर्व के दिन शराब दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। अलावा इसके जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां भी अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी व एसपी ने संयुक्त रुप से आदेश जारी करते हुए बीस बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किया है। इसके तहत निर्धारित स्थानों पर तैनात किये जाने वाले 175 दंडाधिकारियों को खैरियत प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये हैं। अलावा इसके पर्व को देखते हुए नगर पंचायत तथा नगर परिषद को शहरी इलाके को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के लिए दिशानिर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने पर्व को लेकर तैनात किये गये सदर अनुमंडल के सभी 96 तथा हथुआ अनुमंडल के 79 दंडाधिकारियों को चेहल्लुम के दिन सुबह छह बजे से निर्धारित स्थान पर योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है। किसी हर स्थिति की जानकारी प्रशासन को समय रहते प्राप्त हो सके। प्रशासन ने पर्व के दौरान पूर्व में विवाद होने वाले स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी रखने का निर्देश संबंधित थाने को जारी किया है।
शांति समिति का गठन करने का निर्देश
पर्व को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर शांति समिति का गठन कर लेने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी व एसपी ने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को इलाके के गणमान्य लोगों की बैठक कर दो दिसम्बर के पूर्व शांति समिति का गठन करने का निर्देश दिया है।
जबरन चंदा वसूली पर रहेगी नजर
पर्व को देखते हुए प्रशासन ने जबरन चंदा वसूली जैसी शिकायतों को देखते हुए इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने इस तरह की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।