नगर थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात्रि चोरों ने एक बोलेरो व एक पिकअप गाड़ी की चोरी कर ली। घटना उस समय हुई जब रात्रि समय दोनों वाहन अपने मालिक के दरवाजे पर खड़ी थी। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
एनएच 28 स्थित एनएच 28 पर बंद पड़े सिनेमा हाल के समीप संचालित एक निजी विद्यालय परिसर में खड़ी बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली गयी। बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि प्रतिदिन की तरह बरौली थाना क्षेत्र के कहला यादव टोला गांव के प्रशांत कुमार की बोलेरो खड़ी थी। इसी बीच चोरों ने बोलेरो उड़ा ली। उधर नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव स्थित अवधेश सिंह के दरवाजे पर खड़ी उनकी पिकअप गाड़ी चोरी कर ली गयी। घटना के समय गाड़ी का चालक अवधेश सिंह के दरवाजे पर पिकअप खड़ी कर अपने घर चला गया था। बुधवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे तो दरवाजे पर खड़ी पिकअप गायब थी। घटना को लेकर नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।