मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में बुधवार को अपने घर के बाहर खड़े एक छह वर्षीय बच्चे के ऊपर एक आटो पलट गयी। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आटो को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि हरखौली गांव निवासी सवराब अली का पुत्र छह वर्षीय आफताब अली अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी उधर से गुजर रही एक आटो अचानक पलट गयी। जिससे उसकी चपेट में आने से बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आटो को जब्त कर लिया है।