उग्र ट्रक चालकों ने की सड़क जाम, प्रदर्शन

सेल टेक्स बैरियर बलथरी पर कर्मियों की कार्यप्रणाली से नाराज ट्रक चालकों ने सड़क पर ही ट्रक लगाकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार की सुबह ट्रक चालकों का आक्रोश करीब दो घंटे तक जारी रहा और सेल टेक्स विभाग के वरीय पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। इस दौरान एनएच 28 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। वाहनों के कतार के कारण एनएच 28 पर अन्य गाड़ियों के आवागमन पर भी असर पड़ा।

बताया जाता है कि बैरियर पर खाली ट्रकों की जांच के नाम पर अवैध तरीके से वसूली के लिए परेशान ट्रक चालक पिछले कुछ दिनों से आक्रोशित थे। गुरुवार को उनका आक्रोश अचानक फूट गया। हंगामा कर रहे ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि खाली ट्रकों को भी रोक कर जांच पड़ताल के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है तथा अवैध वसूली की जाती है। गुरुवार की सुबह एक निर्माण कंपनी से जुड़े दो ट्रकों को रोक कर जब सेल टेक्स विभाग के कर्मियों द्वारा परेशान किया गया तो आक्रोशित होकर चालकों ने दोनों ट्रक सड़क पर खड़ा कर दिया। इन चालकों के समर्थन में अन्य ट्रकों के चालक भी आकर खड़े हो गये एवं विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। करीब दो घंटे तक यह क्रम चला। इस दौरान ट्रकों की लंबी लाइन बैरियर के दोनों तरफ लग गयी। जानकारी लगने पर सेल टेक्स विभाग के पदाधिकारी मदन कुमार मौके पर पहुंचे तथा ट्रक चालकों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद हाइवे पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।

Ads:






Ads Enquiry