महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गोरौली गांव में दीपावली की रात अचानक आग लग जाने से छह घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव में बुधवार की रात्रि अचानक आग लग गई। इस घटना में पांच घरों में रखी गयी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ, थानाध्यक्ष तथा विधायक गांव में पहुंच गये तथा अग्नि पीड़ित गंगा सहनी तथा परमेश्वर सहनी सहित पांच लोगों को सांत्वना दिया। बैकुंठपुर : थाना क्षेत्र के उसरी पंचायत के गोरौली गांव में दीपावली की रात्रि एक घर में भीषण अगलगी की घटना में चार साइकिल, एक बाइक व फर्नीचर सहित दो लाख की संपति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में गृह स्वामी विद्या भूषण सिंह बताया कि रात अचानक घर से आग की लपेट उठने लगी। जिससे लाखों की संपति जलकर राख में बदल गई। मौके पर पहुंचे सीओ इंदू भूषण श्रीवास्तव ने घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया।