सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को साइकिल चोरी कर रहे युवक की कुछ लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद अस्पताल में तैनात जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमी रही।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल परिसर में पिछले कुछ माह से लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। हर रोज किसी न किसी मरीज की साइकिल व मोटर साइकिल चोरों के निशाने पर रहती थी। इसी बीच गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के मठीया गांव निवासी श्री भगवान को सदर अस्पताल परिसर में साइकिल चोरी करते हुए देख कर अस्पताल में मौजूद लोगों ने पकड़ लिया, तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद अस्पताल में तैनात जवानों ने उसे पकड़कर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में चोरी की घटना को रोकने के लिए सुरक्षा में कई जवान लगाए गए है।