जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही स्नातक भाग तीन की परीक्षा सोमवार को कड़ाई के बीच हुई। इस दौरान कदाचार के आरोप में कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। सोमवार को परीक्षा की पहली पाली में साइकोलाजी तथा दूसरी पाली में कामर्स की परीक्षा हुई।
शहर के कमला राय महाविद्यालय, महेंद्र महिला महाविद्यालय तथा हथुआ के गोपेश्वर कालेज में स्नातक भाग तीन की परीक्षा चल रही है। सोमवार को इन केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों की कालेज गेट पर तलाशी लेकर अंदर जाने दिया गया। दो पाली में हुई परीक्षा के दौरान कदाचार में कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। परीक्षा को लेकर शहर के कमला राय महाविद्यालय में तैनात पदाधिकारी कपिल देव तिवारी व दरोगा कपूर नाथ शर्मा परीक्षा गेट पर तैनात रहे।