कोहरे में छिपी सड़क, हादसे में दो घायल

अल सुबह और रात में घना कोहरा अब सफर करने वालों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। रविवार की रात घने कोहरे के बीच सड़क छिप जाने से दो बाइक सवार सड़क किनारे बाइक सहित पलट गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र बहदुरापुर गांव निवासी कमलेश तिवारी तथा विवेक कुमार रविवार की रात बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी महम्मदपुर लखनपुर पथ पर घने कोहरे में सड़क छिप गयी। जिससे सड़क नहीं दिखने से बाइक सड़क किनारे पलट जाने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीखें सुन वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry