जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में दस लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोपालपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गंव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से इन्दू देवी, विश्वनाथ राय, प्रमिला कुमारी तथा मंजू देवी एवं दूसरे पक्ष से भगतुरिया देवी एवं लीलावती देवी घायल हो गये। उधर थावे थाना क्षेत्र के पैठापट्टी गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने रेहाना खातून तथा उपकी मां लखिया खातून को घायल कर दिया गया। नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने नखेलाल प्रसाद को घायल कर उनके पास मौजूद नकदी व अन्य सामान छीन लिया। विजयीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने त्रिलोकी नाथ यादव तथा उनकी पुत्री टिंकी कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।