दहेज के लिए दो महिलाओं को घर से निकाला

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दो महिलाओं को उनके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिलाओं के बयान पर इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के साहेब मियां की पुत्री नसीमा खातून को उसके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। नसीमा की शादी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव के अमीरुद्दीन अंसारी के साथ तीन साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर नसीमा को दहेज में बाइक नहीं लाने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाने लगा। इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी में अमीरुद्दीन अंसारी सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। उधर दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं जगदीश गांव के रिजवान अहमद से विवाहित आसमां खातून को उसके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में थाने में रिजवान सहित चार ससुराल वालों के विरुद्ध पीड़ित महिला ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry