थाना क्षेत्र के ब्रह्माइन गांव में पागल बंदर के आतंक से लोग परेशान हो गये हैं। इस बंदर के आतंक के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना तक कठिन हो गया है। पूर्व में पागल बंदर केवल सड़कों पर चलने वाले ट्रैक्टर ड्राइवरों को अपना निशाना बनाता था। जिससे वे इधर से गाड़ी लेकर गुजरने से डरते थे। परंतु अब यह बंदर सड़क से गुजर रहे राहगीर के अलावा बाहर बैठे लोगों को भी निशाना बनाने लगा है। जिससे लोगों के अंदर पागल बंदर के प्रति दहशत बढ़ती ही जा रही है। इस पागल बंदर ने बुधवार को अपने बथान में बैठे विकास राय को पीछे से हमला कर काट कर जख्मी कर दिया गया।