धड़ल्ले से हो रही नकली दवा की बिक्री

उंचकागांव प्रखंड में बड़े पैमाने पर नकली दवाओं का बाजार फल फुल रहा है। जानकारों की माने तो प्रखंड के सांखे बाजार, शामपुर बाजार, लाइन बाजार, जगरनाथा बाजार, अरना बाजार, जमसड़, बदरजीमी बाजार आदि बाजारों में प्रशासन की निष्क्रियता के कारण नकली दवाओं की बिक्री भी की जा रही है। यहां के दवा विक्रेता अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और असली दवाओं के रैपर के आड़ में नकली दवाओं का व्यापार किया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर नकली दवाओं की जांच के लिए कोई भी अभियान प्रारंभ नहीं किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry