थाना क्षेत्र के राजापुर भांट टोली गांव में शुक्रवार को गला काटकर हुई एक बालक की हत्या मामले की जांच को पटना से बुधवार को डाग स्क्वायड की टीम पहुंच गयी। इस टीम के माध्यम से पुलिस बालक के हत्यारे का सुराग लगाने का प्रयास करेगी।
उल्लेखनीय है कि राजापुर भाट टोली निवासी कलक्टर राय के पुत्र खुसरूद्दीन (7) की शुक्रवार को गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना को लेकर मृत मासूम की मां अरता खातून ने थाने में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी
थी। कटेया पुलिस ने कांड को अंजाम देने वालों की पहचान के लिए डाग स्कावयर्ड टीम की मांग की थी। बुधवार को पटना की विशेष टीम कटेया थाने पर पहुंच गयी। समझा जाता है कि इस जांच के बाद बालक की हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी और पुलिस हत्यारे का सुराग लगा लेगी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही कांड का पर्दाफाश हो जाएगा।