शहर से बोलेरो चोरी

 शहर के सरेया वार्ड संख्या एक से एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली गयी। घटना को लेकर गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली गांव के निवासी गोपीचन्द राम के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बताया जाता है कि उनकी बोलेरो सरेया वार्ड संख्या एक स्थित उनके आवास के आगे खड़ी थी। इसी बीच मौका देख चोरों ने उनकी बोलेरो उड़ा ली।

Ads:






Ads Enquiry