सिवान सरफरा पथ पर बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल मोड़ के समीप गुरुवार की रात दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य घायल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे विधायक नेमतुल्लाह ने घायलों की स्थित का जायजा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के सरया अख्तीयार गांव निवासी अरशद अली तथा मोहम्मद सुहैल एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। दूसरी तरफ बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी 16 वर्षीय आजादी कुमार तथा आशुतोष कुमार भी एक बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह में जा के लिए निकले थे। अभी ये लोग सिवान सरफरा पथ पर सुरवल मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि दोनों बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली लाया गया। जहां इलाज के दौरान मोहम्मद सुहैल की मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल अरशद अली, आशुतोष कुमार तथा आजादी कुमार को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच इस हादसे की सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक नेमतुल्लाह ने घायलों की स्थिति का जायजा लेते हुए मृतक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति किया।