लाठी-डंडे से हमले में दो सगे भाई घायल

थाना क्षेत्र के रामपुर पूर्वी टोला में आपसी विवाद हो लेकर हुई मारपीट के दौरान लाठी डंडे से हमला कर दो सगे भाई को घायल कर दिया गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रामपुर पूर्वी टोला गांव निवासी ललन सहनी का अपने ही गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोगो के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान लाठी डंडे से हमला कर ललन सहनी तथा उनके भाई बिगू सहनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों घायलों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry